गुजरात: वडोदरा हलोल रोड पर 5 गाडियों के टकराने से हुई भयंकर अकस्मात, दंपत्ति की घटनास्थल पर मौत
Anjali Singh
JHBNEWS टीम,सूरत
2024-08-03 11:50:49
गुजरात में बढ़ती दुर्घटनाओं में आज एक और इजाफा हो गया। हालोल वडोदरा रोड पर गमख्वार हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एक ही वक्त में पांच गाड़ियों के बीच टक्कर हुई. जिसमें ईको कार सवार दंपत्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
यह बात भी सामने आई है कि इस घटना में कुछ लोग अभी भी गाड़ियों के बीच फंसे हुए हैं. हलोल अग्निशमन कर्मियों सहित आपातकालीन टीमें घटना स्थल पर पहुंच गई हैं।