Wayanad पीड़ितो के लिए आगे आए ये साउथ स्टार्स, नयनतारा, रश्मिका, सूर्या अनेक एक्टर ने किया लाखो का दान

Wayanad पीड़ितो के लिए आगे आए ये साउथ स्टार्स, नयनतारा, रश्मिका, सूर्या अनेक एक्टर ने किया लाखो का दान
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-08-03 08:39:14

केरल के वायनाड में तेज बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड में जो तबाही मची है, उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अब तक 300 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और 240 लापता हैं। एयरफोर्स से लेकर आर्मी, NDRF, SDRF, डॉग स्क्वॉड और पुलिस की टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं। इसी बीच साउथ फिल्म स्टार्स सूर्या, ज्योतिका, कार्थी और रश्मिका मंदाना ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में पैसे दान किए। चियान विक्रम ने भी मदद के लिए डोनेशन दिया है।

साउथ इंडस्ट्री के फेमस कपल्स में से एक नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन ने कुछ ऐसा किया है जिसके लिए उनकी तारीफ हो रही है। दोनों ने केरल में वायनाड भूस्खलन से प्रभावित पीड़ितों के लिए कुछ रुपये दान किए हैं। उन्होंने कहा एकजुटता के तौर पर, हम प्रभावित परिवारों को तत्काल आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 20,00,000 (बीस लाख रुपये) का योगदान दे रहे हैं।'

31 जुलाई की देर रात तक करीब एक हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया, और 3 हजार लोगों को राहत शिविर भेजा गया। इस लैंडस्लाइड में अभी भी काफी लोग लापता हैं। पूरा देश इस भयावह मंजर से दुखी है और प्रार्थना कर रहा है।