Paris Olympic में मेडल की हैट्रिक लगाने से चुकी मनु, गोल्ड मेडल से एक कदम रही पीछे

Paris Olympic में मेडल की हैट्रिक लगाने से चुकी मनु, गोल्ड मेडल से एक कदम रही पीछे
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-08-03 08:29:35

पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर 2 मेडल जीतकर इतिहास रच चुकी है, और ऐसा करने वाली प्रथम भारतीय महिला बन गई है। मनु ने भारत के लिए अब तक दो कांस्य पदक जीते हैं और आशा रहेगी कि वह ना सिर्फ तीसरा ओलंपिक पदक जीतें, बल्कि इस बार इसका रंग भी बदलें।

मनु भाकर पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल की हैट्रिक से चूक गईं. पहले दो मेडल जीत चुकीं मनु भाकर इस बार वुमेंस 25 मीटर पिस्टल इवेंट के लिए मैदान पर थीं. मनु ने इवेंट के फाइनल में जगह बनाई थी. पहले दो ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं मनु से इस बार गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही थी. हालांकि वह 25 मीटर के पिस्टल इवेंट में मेडल लाने से सिर्फ एक पायदान दूर रह गईं. 

ओलंपिक  के 7वें दिन भले ही भारत के खाते में कोई मेडल नहीं जुड़ा लेकिन इसके बावजूद ये दिन काफी खास जरूर रहा। अब तक इस ओलंपिक में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं मनु भाकर ने शूटिंग में एक और पदक जीतने की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं। 

मनु भाकर आज (3 अगस्त) निशानेबाजी की 25 मीटर महिला पिस्टल स्पर्धा का फाइनल में खेलेंगी. यह मुकाबला दोपहर एक बजे से है. मनु अगर इस इवेंट में मेडल जीत लेती हैं तो वह भारत की सबसे बड़ी एथलीट बन जाएंगी, क्योंकि कभी भी कोई भारतीय ख‍िलाड़ी व्यक्त‍िगत तौर पर 3 मेडल नहीं जीत पाया है।