Surat: इस विस्तार से 16 "मुन्नाभाई MBBS" झोलाछाप डॉक्टर पकड़े गए, 10 -12 वी पास, वर्डबॉय ने खोला था क्लिनिक

Surat: इस विस्तार से 16 "मुन्नाभाई MBBS" झोलाछाप डॉक्टर पकड़े गए, 10 -12 वी पास, वर्डबॉय ने खोला था क्लिनिक
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-08-01 22:44:10

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने सूरत शहर के स्लम एरिया को निशाना बनाकर वहां के मजदूरों का इलाज करने वाले करीब 16 फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है. शहर के स्लम एरिया में झोलाछाप डॉक्टरों का मानो भांडा फूट गया है। जो डॉक्टर कभी वहां वार्ड ब्वॉय और दवा देने का काम करता था, वह अब स्लम एरिया में क्लीनिक खोलकर लोगों का इलाज कर रहा है। सबसे खास बात यह है कि इन सभी डॉक्टरों के पास किसी भी तरह की मेडिकल या डॉक्टरी की डिग्री नहीं है. उन्होंने केवल मानक-10 या 12 तक ही पढ़ाई की है।


10वीं-12वीं तक पढ़े लोग कर रहे थे मरीजों का इलाज

सूरत स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को जानकारी मिली कि शहरी इलाके में कई फर्जी डॉक्टर क्लीनिक चला रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर शहर के पांडेसरा, उधना और डिंडोली इलाके में छापेमारी की तो एसओजी भी अलर्ट हो गई. एसओजी की टीम जब हर फर्जी डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंची तो पाया कि वहां कक्षा-10 और 12 तक पढ़े लोग ही लोगों का इलाज कर रहे थे. क्लिनिक में 4-5 मरीज थे जिन्हें ग्लूकोज की बोतलें चढ़ाई जा रही थीं.