Paris Olympic Day 5: आज दिग्गज खिलाड़ियों से भारत को मेडल की आशा, पी वी सिंधु, लक्ष्य सेन खिलाड़ी करेंगे कमाल
फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित किए जा रहे 33वें ग्रीष्मकालीन खेलों में अब तक 4 दिन के एक्शन में भारत ने 2 मेडली जीते हैं। यह दोनों मेडल शूटिंग में स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने ब्रॉन्ज दिलाए हैं. पांचवें दिन यानी आज निशानेबाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, तीरंदाजी और घुड़सवारी में सिर्फ ग्रुप स्टेज या क्वालिफाइंग मुकाबले ही होने हैं. इस दिन कोई मेडल मैच नहीं है.
मनिका बत्रा प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगी, बॉक्सिंग में लवलीना अपने अभियान का करेंगी आगाज
सिंधू भी पेश करेंगी चुनौती, तीरंदाजों से रहेगी आस
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू भी ग्रुप चरण के अपने दूसरे मुकाबले में चुनौती पेश करेंगी। सिंधू का सामना क्रिस्टिन कुउबा से होगा, जबकि लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय भी अपने -अपने ग्रुप में मुकाबला खेलने उतरेंगे। भजन कौर के शानदार प्रदर्शन के बाद अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दीपिका और तरुणदीप क्रमशः महिला और पुरुष एकल 1/32 एलिमिनेशन चरण में चुनौती पेश करने उतरेंगे।