Ambani-Adani: आखिर संसद में अदाणी-अंबानी का नाम लेने पर आपत्ति क्यों? जानिए ये नियम

Ambani-Adani: आखिर संसद में अदाणी-अंबानी का नाम लेने पर आपत्ति क्यों? जानिए ये नियम
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-07-30 21:06:24

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को बजट पर चर्चा में हिस्सा लिया। इस दौरान राहुल के बयान पर सदन में खूब हंगामा हुआ। राहुल गांधी ने सदन में अंबानी और अडानी का जिक्र किया। इस मुद्दे पर संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताई। रिजिजू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को नियमों की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सदन की गरिमा गिराई है। राहुल गांधी की तरफ अंबानी और अडानी का जिक्र किए जाने पर लोकसभा स्पीकर ने भी राहुल गांधी को टोका था।

राहुल गांधी के दूसरे भाषण से जिन शब्दों को हटाया गया है, उनमें मोहन भागवत, अजित डोभाल, अंबानी और अडानी है. राहुल गांधी ने अपने 45 मिनट के भाषण में इन चारों का नाम लिया था, जिस पर स्पीकर ओम बिरला ने आपत्ति भी जताई थी.

अब ये नाम से बुलाएंगे अदाणी-अंबानी को

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन में सदन से बाहर के सदस्य का नाम जिक्र नहीं किया जा सकता है। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि वह अंबानी, अडानी का नाम नहीं लेंगे। राहुल ने कहा कि मैं A1 और A2 कहूंगा। राहुल ने कहा कि इन्हें A-1, A-2 की रक्षा करनी है। वो ऊपर से आदेश आया है, मैं समझ सकता हूं। ये लोकतंत्र है सर वो डिफेंड कर सकते हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर मंत्री ए-1 और ए 2 को डिफेंड करते हैं तो मुझे खुशी है सर।