Jharkhand: झारखंड में बड़ा रेल हादसा, हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 150 लोग घायल

Jharkhand: झारखंड में बड़ा रेल हादसा, हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 150 लोग घायल
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-07-30 08:45:45

देश में एक के बाद एक होते रेल हादसे ने सभी को हैरान कर के रख दिया है। अब मंगलवार को झारखंड के चक्रधरपुर में ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, के चक्रधरपुर में ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है। हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस ट्रेन हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है जबकि 150 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई के रूट में बदलाव किया है।


झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार तड़के ट्रेन नंबर 12810 मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना में एक व्यक्ति की मौत की खबर है। वहीं, छह यात्री घायल हो गए। कुल घायलों में पांच लोगों को हल्की चोटें आई हैं और उनका घटनास्थल पर ही इलाज कर दिया गया। हालांकि, एक यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जमशेदपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़ाबांस के पास सुबहर तीन बजकर 45 मिनट पर हुई। बड़ाबांस के पास मुंबई-हावड़ा मेल के 22 में से 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें बी4 डिब्बे में एक यात्री की मौत हुई है। वहीं, इसी कोच में एक अन्य शख्स के फंसे होने की बात सामने आ रही है। बताया गया है कि कुल 16 यात्री डिब्बे थे, एक पैंट्री कार थी, जबकि एक पावर कार थी।