Drishti IAS Coaching Sealed: विकास दिव्यकीर्ति के कोचिंग सेंटर को MCD ने किया सील, बेसमेंट में चल रही थी क्लास
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बेसमेंट में चल रहे सेल्फ स्टडी सेंटर में डूबने से दो छात्रा व एक छात्र की मौत की घटना के तीसरे दिन दिल्ली नगर निगम ने मुखर्जी नगर में बड़ी कार्रवाई की।
दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित राव आईएएस स्टडी सर्कल में हुए हादसे के बीच आज राजधानी की बड़ी आईएएस कोचिंग एकेडमी में शामिल दृष्टि आईएएस को सील कर दिया गया है। डॉ. विकास दिव्यकीर्ति की भी चर्चा की जा रही है. हालांकि आज इनका न तो कोई इंटरव्यू वायरल हो रहा है और न ही इनका सक्सेस मंत्रा. इस बार बात हो रही है इनकी कोचिंग यानी दृष्टि आईएएस की. दरअसल, डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया है।
दिल्ली के राजेंद्र नगर को यूपीएससी कोचिंग का गढ़ कहा जाता है हर साल हजारों अभ्यर्थी देश के कोने-कोने से यहां स्थित यूपीएससी कोचिंग में एडमिशन लेकर IAS अफसर बनने की तैयारी करते हैं. 27 जुलाई की शाम राजेंद्र नगर में स्थित राव आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में कई फुट पानी जमा हो जाने से 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई. इस हादसे ने सरकार और प्रशासन की आंखें खोल दीं. आनन-फानन में कई आईएएस कोचिंग को बंद कर दिया गया. इसी प्रक्रिया में देश के सबसे चर्चित कोचिंग सेंटर्स में से एक दृष्टि आईएएस को भी सील कर दिया गया.