Google wallet या Google Pay? भारत में लॉन्च हुआ गूगल वॉलेट क्या है? कैसे काम करता है?

Google wallet या Google Pay? भारत में लॉन्च हुआ गूगल वॉलेट क्या है? कैसे काम करता है?
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-05-09 19:41:18

भारत में गूगल ने डिजिटल वॉलेट, Google Wallet लॉन्‍च कर दिया है. इसमें यूजर्स को लॉयल्टी कार्ड और गिफ्ट कार्ड, सार्वजनिक वाहनों के पास सहित अन्य चीजें रखने की सुविधा मिलेगी. डिजिटल वॉलेट की सेवा बुधवार से भारत में शुरू हुई है. अब ‘गूगल वॉलेट’ को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. वहीं, कंपनी ने स्‍पष्‍ट किया है कि भारत में वॉलेट के आने के बाद भी गूगल पे को बंद नहीं किया जाएगा और यह पहले की तरह ही काम करता रहेगा. गूगल का कहना है कि गूगल वॉलेट विशेष रूप से गैर-भुगतान उपयोग मामलों के लिए तैयार किया गया है.

कैसे करेगा काम?

Google Wallet को यूजर्स Play Store से डाउनलोड कर पाएंगे और अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, लॉयलिटी कार्ड और गिफ्ट कार्ड को डिजिटली स्टोर कर पाएंगे। गूगल की यह वॉलेट सर्विस भारत में पहले से मौजूद Google Pay से अलग होगा, जिसके जरिए यूजर्स UPI पेमेंट और रिचार्ज आदि कर सकते हैं। Google Wallet के लॉन्च होने के बाद भी Google Pay भारत में एक स्टैंडअलोन ऐप के तौर पर काम करता रहेगा।

Google Wallet ऐप के जरिए यूजर्स बिना फिजिकल कॉन्टैक्ट के ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। यह ऐप सैमसंग के वॉलेट के तर्ज पर NFC (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) फीचर पर काम करेगा। यह एक डिजिटल वॉलेट है, जिसमें यूजर्स अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड को जोड़ सकते हैं और वर्चुअल कार्ड क्रिएट कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल वॉलेट ऐप में यूजर्स गिफ्ट कार्ड, जिम मेंबरशिप, ऑनलाइन टिकट, फ्लाइट टिकट, रेलवे टिकट आदि को भी डिजिटली स्टोर कर सकते हैं।

Google Wallet में रख सकेंगे ये दस्तावेज

गूगल वॉलेट यूजर्स को फिल्म/समारोह टिकट, बोर्डिंग पास, मेट्रो टिकट रखने, कार्यालय/कॉर्पोरेट बैज रखने और भौतिक दस्तावेजों का डिजिटलीकरण करने का विकल्‍प देगा. पापाटला ने कहा, ‘‘गूगल वॉलेट, सुरक्षा और गोपनीयता के आधार पर बनाया गया है. गूगल खुलापन, विकल्प तथा सुरक्षा प्रदान करने के अपने वादे को लेकर प्रतिबद्ध है।’’ ‘गूगल वॉलेट’ की सेवाएं वर्तमान में करीब 80 देशों में मुहैया कराई जा रही हैं.