सूरत: नर्मद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर द्वारा भगवान शिव पर अभद्र टिप्पणी, बजरंग सेना ने किया विरोश प्रर्दशन

सूरत: नर्मद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर द्वारा भगवान शिव पर अभद्र टिप्पणी, बजरंग सेना ने किया विरोश प्रर्दशन
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-07-29 15:38:25

सुरत: वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी फिर एक बार विवादो में आई है। परंतु इस बार कोई शैक्षणिक मामला नहीं हैं। बल्कि युनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने सावन के पवित्र मास में भगवान शिव पर अभद्र टिपण्णी करती पोस्ट अपने सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट की थी।

जिसके बाद से समस्त हिन्दू समाज के लोगो द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था। इसके अतरिक्त हिंदू समाज के लोगो ने और बजरंग सेना ने मिलकर युनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन किया था एवम कुलपति को आवेदन पत्र देकर प्रोफेसर के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही और पद से हटाने की मांग की गई है।

इतना ही नहीं प्रदर्शन के दौरान यूनिवर्सिटी के वहीवटी बिल्डिंग में तमाम प्रदर्शनकारी द्वारा राम नाम के नारे, हनुमान चालीसा एवम हिंदू धर्म के नारे लगाए गए थे। 


बजरंग सेना ने आवेदन में लिखा की बजरंग सेना हिन्दु समाज के हित को ले कर कार्य करनेवाला संगठन है, गत अनेक वर्षोसे हिंदुसमाज के विभिन्न विषयो को लेकर हम काम कर रहे हैं। हमारे संज्ञान मे आया है की आपके विश्वविद्यालय में एक प्रोफेसर हिन्दु विरोधी मानसिकता से पीड़ित है ।


उस राक्षस नें हिओके आराध्य महादेव को अपमानित करती पोस्ट शेर कर भारत के १०० करोड़ हिन्दु की आस्खा पर चोट की है जो बिल्कुल बरदास्त नही किया जायेगा हमारे संगठन कीं मांग है की देवेंद्रनाथ पटेल (RTI cell VNSGU) नामक कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाये अन्यथा हमारा संगठन आनेवाले दिनोमें उग्र आंदोलन करेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी यूनिवर्सिटी प्रशासन की रहेगी।