Olympic Day 3: तीसरे दिन ये होगा भारत का शेड्यूल, इन दो खिलाड़ियों से होगी मेडल की उम्मीद
Anjali Singh
JHBNEWS टीम,सूरत
2024-07-29 07:43:44
पेरिस ओलंपिक का तीसरा दिन बेहद रोमांचक और बड़ा होने वाला है. आज यानी सोमवार को भारत की पुरुष हॉकी टीम अपने ग्रुप मैच में अर्जेंटीना से भिड़ेगी. भारत और अर्जेंटीना के बीच हॉकी मैच में रोमांच अपने चरम पर होगा. सिर्फ इतना ही नहीं पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता से मेडल की उम्मीद होगी.
पेरिस ओलंपिक में तीसरे दिन सोमवार को भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है
बैडमिंटन (Badminton)
- पुरुष युगल (ग्रुप चरण): सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल (दोपहर 12 बजे से)
- महिला युगल (ग्रुप चरण): अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो बनाम नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा (दोपहर 12:50 बजे से)
- पुरुष एकल (ग्रुप चरण): लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरेगी (शाम 5:30 बजे से)
निशानेबाजी (Shooting)
- 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन: मनु भाकर और सरबजोत सिंह, रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा - 12:45 PM
- पुरुष ट्रैप क्वालीफिकेशन: पृथ्वीराज तोंडईमान- 1 PM
- 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल: रमिता जिंदल - 1 PM
- 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल: अर्जुन बबूता - 3:30 PM
टेनिस (Tennis)
- रोहन बोप्नना और श्रीराम बालाजी- मेंस डबल राउंडर (अगर क्वालीफाई होते है)- 3:30 PM
हॉकी (Hockey)
पुरुष पूल बी मैच: भारत बनाम अर्जेन्टीना- 4:15 PM
आर्चरी (Archery)
- तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव- मेंस रिकर्व टीम क्वार्टरफाइनल - 6:30 PM
- तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव- मेंस रिकर्व टीम सेमीफाइनल (अगर क्वालीफाई होते है तो)- 7:40 PM
- तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव- मेंस रिकर्व टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच (अगर सेमीफाइनल हार जाते है)- 8:18 PM
- तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव- मेंस रिकर्व टीम गोल्ड मेडल मैच ( अगर क्वालीफाई हो जाते है)- 8:41 PM