Delhi Coaching Center: तीन छात्रों की मौत के ओल्ड राजेंद्र नगर में बड़ी कारवाई, 13 कोचिंग सेंटर किए सील
कोचिंग सेंचर में डूबने से तीन छात्रों की मौत के बाद दिल्ली नगर निगम की नींद टूट गई। रविवार को एमसीडी ने 13 कोचिंग सेंटर को सील किया। यह कोचिंग सेंटर वो थे जो बेसमेंट में चल रहे थे। यह सेंटर भवन उपनियमों (बिल्डिंग बायलॉज) का उल्लंघन कर रहे थे। निगम का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
हादसे के बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) एक्शन मोड में आ गया है. MCD ने बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया. साथ ही, कोचिंग सेंटरों पर नोटिस भी चस्पा कर दिया है. एमसीडी के अधिकारी राजेंद्र नगर इलाके में चल रहे कई कोचिंग सेंटरों पर पहुंचे और जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की. मेयर शैली ओबेरॉय ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि राजेंद्र नगर में जितने भी कोचिंग सेंटर बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन करते हुए संचालित हो रहे हैं, एमसीडी ने उनकी सीलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जरूरत पड़ने पर यह अभियान पूरी दिल्ली में चलाया जाएगा. देर रात तक 13 कोचिंग सेंटर सील किए गए.
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘एमसीडी के भवन उपनियमों का उल्लंघन करके संचालित किए जा रहे कोचिंग सेंटर के खिलाफ हमने कार्रवाई शुरू कर दी है। व्यावसायिक गतिविधियों को संचालित करने के लिए ‘बेसमेंट’ का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘संस्थान के मालिक की ओर से सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने में घोर आपराधिक लापरवाही पाई गई है, क्योंकि ‘बेसमेंट’ में स्थित पुस्तकालय अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था और इसमें केवल एक ही प्रवेश और निकास बिंदु था जो बायोमेट्रिक आधारित था और पानी के कारण बंद हो गया था।’’