Budget 2024: आज बजट के खिलाफ विपक्ष का विरोध प्रदर्शन, लगाया ये आरोप

Budget 2024: आज बजट के खिलाफ विपक्ष का विरोध प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-07-24 09:07:06

विपक्षी INDIA गुट ने केंद्रीय बजट को लेकर बुधवार (24 जुलाई) को संसद में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है. कई दलों ने इसे विपक्ष शासित राज्यों के खिलाफ 'भेदभावपूर्ण' बताया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अपना लगातार सातवां बजट पेश करने के बाद विपक्ष की रणनीति पर चर्चा करने के लिए INDIA ब्लॉक पार्टियों के शीर्ष नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के 10 राजाजी मार्ग आवास पर एकत्र हुए.

ये नेता करेंगे विरोध प्रदर्शन

बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी, लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई, राकांपा प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत, तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक-ओ-ब्रायन और कल्याण बनर्जी, द्रमुक के टीआर बालू, जेएमएम की महुआ माझी, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और संजय सिंह, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश, माकपा के जान ब्रिटास समेत कई नेता शामिल हुए।

निर्मला का जवाब : सरकार किसी से नहीं करती भेदभाव

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष का आरोप खारिज करते हुए कहा कि बजट में सभी राज्यों को धन मुहैया कराया गया है। सरकार किसी से भेदभाव नहीं करती। निर्मला ने कहा, जिनके गठबंधन को 230 से कम सीटें मिलीं, उन्हें सवाल उठाने का अधिकार नहीं है। सभी राज्यों के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये की सहायता का प्रावधान किया गया है। हमें सभी राज्यों से प्रस्ताव मिलते हैं और उचित प्रक्रिया के तहत उनकी परियोजनाओं को वित्तपोषित करने का प्रयास करते हैं।