Gujrat School Closed: बारिश का तांडव! कल गुजरात के सूरत जिला में बंद रहेंगे सभी स्कूल बंद

Gujrat School Closed: बारिश का तांडव! कल गुजरात के सूरत जिला में बंद रहेंगे सभी स्कूल बंद
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2024-07-23 19:35:32

भारी बारिश को देखते हुए सूरत जिला के सभी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूल बंद रहेंगे l दक्षिण गुजरात में भारी बारिश के करण सूरत की सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी l जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संदेश दिया गया है l 

जारी किए गए छुट्टि के आदेश 

मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सूरत जिलाअधिकारी ने कल 24 जुलाई 2024 (बुधवार) को स्कूल की छुट्टी का आदेश जारी किया गया है  इस करण सूरत में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंद रहेंगे l बता दे की सूरत के कई जिलों में बीते 36 घंटे में भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से सामान्य जन जीवन प्रभावित हो रखा है बारिश का सबसे ज्यादा असर सूरत के कुम्भारिया, पर्वत पटिया, कतारगाव, सिटी लाइट वेसू, जेसे कई स्थानों पर भारी बारिश का पानी नदियों का स्वरूप के लिया है l सूरत के कुछ इलाकों में तो बाढ़ जैसा हालत बन गया है l