SI Bharti 2024: SI समेत 3000 पदों पर होंगी बंपर भर्तियां, जानिए कोन-कोन से पद पर होगी भर्ती
सरकारी पुलिस की नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल मेघालय पुलिस बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. इसमें तकरीबन 3000 पदों पर भर्तियां होने वाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट megpolice.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 मई 2024 है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार अपनी योग्यता और उम्र सीमा के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं। अलग अलग पदों के लिए योग्यता अलग रखी गई है।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट megpolice.gov.in पर जाएं.
- वहां होम पेज पर मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
- मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.
- सब इंस्पेक्टर- 76 पद
- कांस्टेबल- 720 पद
- ड्राइवर- 195 पद
- ड्राइवर फायरमैन- 53 पद
- फायरमैन/मैकेनिक- 26 पद
- एमपीआरओ ऑपरेटर-205 पद
- सिग्नल/बीएन ऑपरेटर- 56 पद
- आर्म्ड ब्रांच कांस्टेबल/बटालियन कांस्टेबल/एमपीआरओ जीडी/कांस्टेबल हैंडीमैन- 1494 पद
- ड्राइवर कांस्टेबल- 143 पद
- अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता क्या है?
कांस्टेबल पद के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. सब इंस्पेक्टर पद के लिए 12वीं पास होना चाहिए. वहीं आर्म्ड ब्रांच कांस्टेबल/बटालियन कांस्टेबल/एमपीआरओ जीडी आदि पदों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से नौवीं पास होना चाहिए. सभी पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 18 और ज्यादा से ज्यादा 21 साल होनी चाहिए. वहीं सभी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में विशेष छूट दी जाएगी. इन सभी पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा.