Budget 2024: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी 3.0 का पहला बजट पेश करेंगी

Budget 2024: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी 3.0 का पहला बजट पेश करेंगी
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-07-23 07:37:46

देश में आम चुनाव के बाद लगतार तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है। बीते सोमवार से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो चुका है। आज मंगलवार 23 जुलाई 2024 को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी 3.0 का पहला आम बजट पेश करने जा रही हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई यानी आज वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगी। इस बजट में करदाताओं को वित्त मंत्री से किसी बड़े राहत के एलान की उम्मीद है। बजट को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि आम बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट होगा। यह पांच साल के लिए हमारी दिशा कय करने के साथ ही 2047 तक विकसित भारत की आधारशिला रखेगा।

सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी।

शनमुखम चेट्टी ने पेश किया था आजाद भारत का पहला बजट

आपको बता दें कि आजाद भारत पहला आम बजट 26 नवंबर, 1947 को पेश हुआ था। इसे देश के पहले वित्त मंत्री आर के शनमुखम चेट्टी ने पेश किया था।