Kedarnath: पहाड़ी मलबा गिरने से पैदल चल रहे इतने श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Kedarnath: पहाड़ी मलबा गिरने से पैदल चल रहे इतने श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-07-21 12:54:24

मॉनसून आते ही उत्‍तराखंड में पहाड़ों का जीवन बड़ा दुश्‍कर हो जाता है। रविवार को सुबह गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। यहां चीड़वासा में अचानक पहाड़ी से मलबा गिरने लगा। इसकी चपेट में आकर तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए। आशंका जताई जा रही है कि मलबे में अभी कई और तीर्थयात्री दबे हो सकते हैं।

चार धाम यात्रा के दौरान ही रविवार सुबह श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर के तरफ निकले थे. इसी दौरान पैदल मार्ग पर चिरबाटिया के पास भीषण हादसा हो गया. एकाएक पहाड़ दरकने से लोग अपनी जान बचाकर भाग पाते कि तभी कई श्रद्धालु मलबे की चपेट में आ गए. इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 अन्य बुरी तरह घायल हो गये हैं. मौके पर पहुंचे बचाव राहत दल ने तुरंत मलबे में दबे लोगों को निकालने की कवायद शुरू कर दी.


हादसे की सूचना मिलते ही चौकी गौरीकुण्ड पुलिस और डीडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीमों ने पाया कि पहाड़ी से आए मलबा पत्थर की चपेट में आए 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग घायल हो गए हैं। आनन-फानन में सभी घायलों को स्ट्रेचर की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र गौरीकुण्ड भिजवाया गया। वहीं अभी भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है।