Weather: देश में कही बादल फटा तो गुजरात, मुंबई और ओडिशा राज्यों में भारी बारिश से तबाही

Weather: देश में कही बादल फटा तो गुजरात, मुंबई और ओडिशा राज्यों में भारी बारिश से तबाही
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-07-21 07:59:34

देश में मॉनसून की एंट्री के साथ ही कई स्थानों पर जहां तेज बारिश देखने को मिल रही है। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो बारिश से अछूते हैं।

पहाड़ से लेकर मैदान तक मानसूनी बारिश कहर बरपा रही है। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में भारी बारिश के बीच बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है कई सड़कों और घरों को भी नुकसान पहुंचा है। गुजरात, मुंबई और ओडिशा के विभिन्न क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है। कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और घरों तक में पानी घुस गया है। सड़कें दरियां बन गई हैं और यातायात ठप हो गया है।

गुजरात के पोरबंदर, जूनागढ़ और देवभूमि द्वारका जिले में पिछले 36 घंटे के दौरान मूसलाधार बारिश होने से जगह-जगह पानी भर गया है। इसके चलते कई सड़कों को बंद करना पड़ा है, जिसका असर ट्रैफिक पर पड़ा है। जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।

देश के अन्य राज्यों में भी कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है और अगले तीन-चार दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।

हिमाचल में 27 जून को मानसून आने के बाद से बारिश, बादल फटने और बिजली गिरने की घटनाओं में अब तक 40 लोगों की जान जा चुकी है।