NEET UG 2024 RESULT: नीट यूजी का स्टेट वाइस रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे चेक करे
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज यानी 20 जुलाई को सभी छात्रों के लिए सिटी और सेंटर के हिसाब से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट NEET UG 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है।
एनटीए ने 18 जुलाई को नीट मामले पर सु्प्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान मिले निर्देशों के बाद आज, 20 जुलाई को नीट के उम्मीदवारों का रिजल्ट (NEET UG Result) दोबारा घोषित किया है। उम्मीदवार आधिकारक वेबसाइट पर जाकर exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर अपना संशोधित स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
एनटीए नीट 2024 रिजल्ट चेक करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको NEET (UG) RESULT 2024 CITY/CENTRE WISE टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको स्टेट और सिटी चुनना होगा। अब आप अपने सिटी के आगे व्यू डिटेल पर क्लिक कर करें। अब आपका परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं।
नतीजे जारी होने के बाद जल्द आएगा काउंसिलिंग शेड्यूल
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की की ओर से आज नतीजे जारी होने के बाद जल्द ही काउंसिलिंग के लिए शेड्यूल घोषित कर दिया जाएगा। शेड्यूल एवं रैंक के अनुसार अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में भाग लेकर मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग स्नातक प्रवेश पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे।