सावधान: इस देश में कोरोना ने फिर मचाया हाहाकार, मिला ये नया वेरिएंट, जाने क्या है लक्षण
कोरोना ने दुनियाभर में कोहराम मचा दिया था, अब भले ही लोगों के मन से कोरोना को लेकर डर खत्म हो गया हो लेकिन ये बार-बार वापस आकर लोगों को डराता रहता है. आपको बता दें कि जापान में एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है.
जी हां, कोरोना के इस नए वेरिएंट का नाम KP.3 है. इसका खतरा जापान में तेजी से बढ़ने लगा है. माना जा रहा कि जापान में कोविड-19 संक्रमण की ये 11वीं लहर है. वहीं, तेजी से बढ़ते कोरोना के इस नए वेरिएंट ने फिर से लोगों में खौफ भर दिया है. संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से चेतावनी जारी कर दी गई है. ऐसे में संक्रमण के कुछ लक्षणों पर विशेष ध्यान देना बेहद जरूरी है।
केपी.3 वैरिएंट के लक्षण
एक्सपर्ट के मुताबिक, कोरोना के नए वेरियंट KP.3 के लक्षण JN.1 वैरिएंट से मिलतेजुलते हैं. समय रहते इन लक्षणों की पहचान कर इलाज जरूरी है. इस संक्रमण में बुखार या ठंड लगना, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, थकान, मांसपेशियों या शरीर में दर्द, सिरदर्द, स्वाद या गंध की हानि, गला खराब होना, नाक बंद होना या बहना, मतली या उलटी और दस्त जैसी परेशानी शुरुआती लक्षण हैं. इसके अलावा, यदि छाती में लगातार दर्द, जागने में परेशानी, त्वचा के रंग में बदलाव, होंठ या नाखूनों का रंग पीला होने जैसी परेशानी में भी डॉक्टर की सलाह जरूरी है.