Hardik-Natasa: इतने दिनो की अफवाओं के बाद आखिरकार आज हार्दिक और नताशा ने तलाक पर मुहर लगा दी

Hardik-Natasa: इतने दिनो की अफवाओं के बाद आखिरकार आज हार्दिक और नताशा ने तलाक पर मुहर लगा दी
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-07-18 22:07:25

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने चार साल के रिश्ते के बाद पत्नी नताशा स्टेनकोविच से अलग होने की घोषणा की। हार्दिक ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। दोनों के बीच पिछले कुछ महीनों से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। आईपीएल 2024 के दौरान नताशा ने अपने इंस्टा हैंडल से भारतीय खिलाड़ी की तस्वीरें भी हटा दी थीं। हालांकि, उन्होंने बेटे के साथ वाली तस्वीरों को रहने दिया था। अब दोनों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है।

नताशा-हार्दिक ने की तलाक की पुष्टि

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने ये बताया है कि वह और हार्दिक अलग हो रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट का कमेंट सेक्शन बंद कर दिया है। दरअसल, एक्ट्रेस लंबे समय से हार्दिक संग अपनी तलाक की खबरों को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर थीं, ऐसे में ट्रोलिंग और कमेंट्स से बचने के लिए एक्ट्रेस ने पोस्ट का कमेंट सेक्शन बंद रखा है।


नताशा ने पोस्ट में ये लिखा 

नताशा ने अपने पोस्ट में लिखा - '4 साल तक के लंबे साथ के बाद मैंने और हार्दिक ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमने साथ रहने की पूरी कोशिश की और इस रिश्ते को बनाए रखने में अपना सब लगा दिया। मगर हमारा मानना है कि यही हमारे लिए सबसे अच्छा फैसला है। यह हमारे लिए एक कठिन निर्णय था, जिससे हमें वह आनंद, परस्पर सम्मान और साथ मिला जिसका हमने एक साथ आनंद लिया और जैसे-जैसे हमारा परिवार बढ़ता गया।'