उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, 4 की मौत, 20 से अधिक घायल

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, 4 की मौत, 20 से अधिक घायल
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2024-07-18 16:05:09

उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को गोंडा-गोरखपुर रेलमार्ग पर मोतीगंज के पिकौरा गांव के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की पांच बोगियां पलट गईं जिससे कई लोगों के घायल होने की आशंका है। रेलवे व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। घायलों को रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है। यह खबर अभी ब्रेक हुई है ताजा अपडेट के ल‍िए बने रहें।

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। ट्रेन चंडीगढ़ से आ रही थी। हादसा झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोसाई डिहवा के पास में हुआ है।

डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) चंडीगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ तक जाती है। गुरुवार को यह ट्रेन रात 11:39 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई। गुरुवार दोपहर गोंडा और बस्ती के बीच झिलाही स्टेशन के पास गाड़ी पहुंची तो ट्रेन डिरेल हो गई। इसके बाद ट्रेन की बोगियां पलट गईं।

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर की घोषणा की है

वाणिज्यिक नियंत्रण: 9957555984

फरकेटिंग(एफकेजी): 9957555966

मारियानी (एमएक्सएन): 6001882410

सिमलगुड़ी (एसएलजीआर): 8789543798

तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959

डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960

गुवाहाटी स्टेशन हेल्पलाइन नं

0361-2731621

0361-2731622

0361-2731623

दैनिक भास्कर के रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन पटरी उतरने का सूचना मिली तुरंत ही बचाव दल कुछ ही समय में घटना स्थल पर पहुंचे, वहा के स्थानिक लोगो से पता चला है कि 4 से अधिक लोगो की मौत हो गई है पास के स्थानिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है l 20 से अधिक घायल मिले है l