गुजरात में चांदीपुरा वायरस का कहर, अब तक 14 बच्चो की गई जान, मचा हड़कंप

गुजरात में चांदीपुरा वायरस का कहर, अब तक 14 बच्चो की गई जान, मचा हड़कंप
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-07-18 07:36:27

गुजरात में चांदीपुरा वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. यह वायरस प्रदेश के बच्चों में तेजी से फैल रहा है. इस वायरस को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. चांदीपुरा वायरस की बात करें तो यह रबडोविरिडे परिवार से संबंधित एक आरएनए वायरस है, जिसमें रेबीज वायरस भी शामिल है. इसकी पहचान सबसे पहले 1965 में महाराष्ट्र के एक गांव चांदीपुरा में हुई थी. जिसके बाद से ही इस वायरस का नाम चांदीपुरा गांव के नाम पर रख दिया गया. वहीं, गुजरात में अब तक चांदीपुरा वायरस के 27 संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, इस वायरस की चपेट में आने से 14 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इस वायरस के सबसे ज्यादा मामले प्रदेश के साबरकांठा और अरावली में मिले हैं.  

राज्य में अब तक इतने केस सामने आए

संक्रमण बढ़ने से देश की स्वास्थ्य एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. पिछले 16 जुलाई 2024 तक चांदीपुरा वायरस से 8 मरीजों की मौत हो गई थी और आज यानी 17 जुलाई को गोधरा में 1, गांधीनगर में 2 और मेहसाणा में 1 बच्चे की मौत हो गई, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या 14 हो गई है. साथ ही अब तक कुल 29 संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं।

15 महीने की बच्ची की गई जान

गांधीनगर में 15 महीने की बच्ची संदिग्ध वायरस से संक्रमित थी, जिसकी गांधीनगर सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है और बच्ची का सैंपल पुणे भेजा गया है.