शादी के बाद पहली बार जामनगर पहुंचे अनंत राधिका, हुआ ग्रैंड वेलकम, देखे तस्वीरें
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की आखिरकार शादी हो गई है. अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद शुभ आशीर्वाद सेरेमनी और फिर रिसेप्शन का आयोजन किया गया था. जिसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड, उद्योगजगत और राजनितिक क्षेत्रों के अलावा कई अलग-अलग इंडस्ट्री के लोग शिरकत करते हुए नजर आए.
मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में हुई इस शादी की कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है. इस बीच अनंत और राधिका शादी के बाद पहली बार जामनगर पहुंचे. जहां उनका शानदार वेलकम किया गया.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का जामनगर में बेहद ग्रैंड वेलकम किया गया। एयरपोर्ट से लोगों का तांता देखने को मिला। फूल-मालाओं, साज-सज्जा और ढोल-नगाड़ों के साथ कपल का स्वागत किया है। अब इस ग्रैंड सेलिब्रेशन की भी झलकियां सामने आई हैं। इस भव्य स्वागत के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
जामनगर में ऐसे हुआ स्वागत
दरअसल, मुंबई में शादी के सेलिब्रेशन के बाद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट मंगलवार को मुंबई के प्राइवेट कलीना एयरपोर्ट से गुजरात के जामनगर के लिए रवाना हुए और रात में पहुंचे। यहां पहुंचते ही इनका ग्रैंड स्टाइल में स्वागत किया गया। एयरपोर्ट के एग्जिट गेट पर ही फूलों की चादर बिछाई गई थी।
इसके अलावा शानदार डेकोरेशन के साथ ढोल-नगाड़े लगाए गए थे। राधिका और अनंत के पहुंचते ही आरती उतारकर स्वागत हुआ। दोनों ओपन जीप पर बड़े काफिले के बीच निकले, जहां दोनों को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। वैसे अनंत अंबानी जामनगर के लोगों को अपने परिवार वालों की तरह ही मानते हैं, यही वजह है कि शादी के ठीक बाद वो अपने करीबी लोगों के बीच पहुंचे।