Oman: समुद्र में डूबा तेल टैंकर का जहाज, 13 भारतीय सहित 16 सदस्य लापता
ओमान के समुद्रीय तट पर मंगलवार देर रात को करीब 117 मीटर लंबा तेल का जहाज जलमग्न हो गया. इस जहाज पर 16 क्री मेंबर सवार थे, जिनमें से 13 भारतीय नागरिक थे और 3 श्रीलंकाई नागरिक. जहाज के डूबने के बाद ये सभी भी लापता हो गए. इन सभी लापता सदस्यों को खोजने के लिए बचाव अभियान शुरू किया गया है लेकिन अभी तर इनमें से किसी का भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. बता दें कि इस तेल के टैंकर का नाम प्रैस्टीज फाल्कन था.
ओमान के तट के पास एक तेल टैंकर पलट गया. जिसमें 13 भारतीयों सहित 16 चालक दल के सदस्य सवार थे, वो सभी लापता हो गए हैं. ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र ने बताया कि यह जहाज कोमोरोस का झंडा लगा हुआ तेल टैंकर था. जो दुकम बंदरगाह शहर के पास रस मदरका से लगभग 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में पलट गया. समुद्री सुरक्षा केंद्र ने बताया कि लापता चालक दल के सदस्यों को बचाने के लिए खोज और बचाव अभियान जारी है.
इस तेल टैंकर जहाज के ऊपर पूर्वी अफ्रीकाई देश कोमोरोज का झंडा लगा हुआ था. मंगलवार को अचानक ये तेल टैंकर ओमान के प्रमुख बंदरगाह जिसका नाम औद्योगिक दुक्म है उसमें डूब गया. अभी तक डूबे लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.