Weather: कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना, गुजरात से लेकर असम तक अलर्ट जारी
भीषण गर्मी के बाद देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है. देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है. मंगलवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देशभर के हिस्सों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान लगाया है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड से लेकर पूर्वोत्तर और महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक तक झमाझम बारिश और बाढ़ के चलते नदियां उफान पर हैं। यूपी, गुजरात से लेकर बिहार और असम तक कई राज्यों में बाढ़ का कहर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार को यूपी समेत 19 राज्यों में अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है।
इतना ही नहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि मानसून नीचे की ओर बढ़ना शुरू हो गया है और इस हफ्ते तटीय केरल, कर्नाटक और कोंकण गोवा में पहुंच जाएगा. आईएमडी ने कहा कि आने वाले दिनों में इन राज्यों में भारी बारिश और तूफान की आशंका है.
केरल, गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में मंगलवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में 17-18, पूर्वी राजस्थान में 18, ओडिशा में 19 और आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 18-19 जुलाई को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट