"अनंत-राधिका की शादी में बम", एक्स पर किया गया पोस्ट, अलर्ट पर मुंबई पुलिस

"अनंत-राधिका की शादी में बम", एक्स पर किया गया पोस्ट, अलर्ट पर मुंबई पुलिस
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-07-15 09:16:33

देश के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बम होने की बातें कही गईं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बम को लेकर बात हुई थी. वहीं, मुंबई पुलिस अब अंबानी की शादी में बम की बात वाली एक संदिग्ध पोस्ट को करने वाले एक्स यूजर की तलाश कर रही है. वह इस यूजर की पहचान करने में जुटी हुई है, ताकि पूछताछ की जा सके.  

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किया संदिग्ध पोस्ट

अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट शुक्रवार को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में एक शानदार समारोह में शादी के बंधन में बंध गए. एक पोस्ट में, @FFSFIR हैंडल वाले एक्स यूजर ने लिखा, 'मेरे दिमाग में एक बेशर्म विचार आया कि अगर अंबानी की शादी में बम विस्फोट हुआ, तो आधी दुनिया उलट जाएगी.


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @FFSFIR नाम के यूजर ने लिखा, "मेरे मन में एक बेशर्मी भरी बात घर कर गई कि अगर अंबानी की शादी में बम फट जाए तो आधी दुनिया उलट-पुलट हो जाएगी. एक पिन कोड में खरबों डॉलर खत्म." पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर नहीं लिखी है, लेकिन वह उस यूजर की तलाश कर रही है, जिसने इस पोस्ट को 13 जुलाई की रात को किया है. पुलिस पोस्ट के पीछे की वजह जानना चाहती है. 

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, मुंबई पुलिस ने इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की है, लेकिन वह उस व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिसने 13 जुलाई को ट्वीटर पर ये पोस्ट किया था और इसके पीछे उसका मकसद क्या था. इस पोस्ट के बाद पुलिस ने भव्य शादी के विवाह स्थल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है.