IND vs ZIM: गिल की कप्तानी में भारत ने 4-1 से जीती सीरीज, युवा प्लेयर्स का कमाल प्रदर्शन

IND vs ZIM: गिल की कप्तानी में भारत ने 4-1 से जीती सीरीज, युवा प्लेयर्स का कमाल प्रदर्शन
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-07-15 08:20:01

भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की और अगले चार मैच जीतकर सीरीज 4-1 से जीत ली। टीम इंडिया की तरफ से पूरी सीरीज में युवा प्लेयर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया। प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड वॉशिंगटन सुंदर को मिला। अब जिम्बाब्वे के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका दौरा करना है।


पांच मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 42 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। इससे पहले भारतीय टीम ने दूसरे (100 रन), तीसरे (23 रन) और चौथे (10 विकेट) टी20 मैच में जीत दर्ज की थी। वहीं, जिम्बाब्वे को पहले मुकाबले में 13 रनों से जीत मिली थी।

भारतीय टीम ने जीता मैच

भारत के खिलाफ पांचवें मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 167 रन बनाए। जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम सिर्फ 125 रनों पर ऑलआउट हो गई और पूरे 20 ओवर तक नहीं खेल पाई। भारतीय टीम के लिए संजू सैमसन ने 58 रन बनाए। इसके अलावा मुकेश कुमार ने गेंदबाजी में कमाल करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए हैं। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही है। शिवम दुबे ने भी गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 26 रन बनाए और एक विकेट भी हासिल किया।


कप्तान के तौर पर ऐसा रहा है शुभमन गिल का रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे दौरे के लिए हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल जैसे सीनियर प्लेयर्स को रेस्ट दिया गया था। इसी वजह से कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को मिली। उन्होंने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली, जिसमें से टीम इंडिया को चार में जीत मिली। वहीं एक मैच में हार झेलनी पड़ी।