सूरत में बीजेपी कॉरपोरेटर अमित सिंह राजपूत पर गंभीर आरोप, गोडादरा पुलिस स्टेशन पर लगे ये आरोप, जानिए पूरा मामल

सूरत में बीजेपी कॉरपोरेटर अमित सिंह राजपूत पर गंभीर आरोप, गोडादरा पुलिस स्टेशन पर लगे ये आरोप, जानिए पूरा मामल
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-07-14 13:18:48

सूरत में बीजेपी कॉरपोरेटर अमित सिंह पर गंभीर आरोप लगा है जानकारी के मुताबिक नगरसेवक के साथ जमीन बिक्री, ऋण, और दुकान बिक्री को लेकर विवाद हुआ है जो कि बिल्डर प्रमोद गुप्ता को अपहरण एवं मार पीट का मामला सामने आया है, जिसमे वीडियो में देखा रहा है की सात से आठ लोग बिल्डर को जबरजस्ती से लिफ्ट में धकेला जा रहा है लिफ्ट के अंदर मारपीट का मामला सामने आया, आइए जानते है पूरा मामला l 


पूर्व शासक पक्ष नेता एवं वार्ड नं 26 के BJP कॉरपोरेटर अमित सिंह राजपूत ने बिल्डर प्रमोद गुप्ता से 4 करोड़ की 9 दुकानें और 95 लाख के नुकसान का आरोप लगा है। प्रमोद गुप्ता से जबरन दस्तावेज पर हस्ताक्षर कराया गया, यह सिलसिला 12 जुलाई 2024, शुक्रवार को बिल्डर के साथ उत्तर प्रदेश की फेमस वेब सीरीज "मिर्जापुर" की तरह बिल्डर को अपहरण करके जान से मारने की धमकी भी मिली है l 


बिल्डर प्रमोद गुप्ता से बातचीत में पता चला है की वह गोडादरा लक्ष्मी पार्क सोसाइटी के निवासी हैं l इनका व्यवसाय कंस्ट्रक्शन का करते है जो बिल्डिंग बनाकर उन्हें बेचा करते हैं, अभी फिलहाल में राधव माधव टेक्सटाइल मार्केट का प्रोजेक्ट पूरा किए है पिछले एक साल में राधव माधव टेक्सटाइल मार्केट की 9 दुकानें दुकानों का दस्तावेज करा लिया है 95 लाख रुपए केश लिए है और 12 जुलाई को 35 लाख रूपए निकलवाए है अमित सिंह राजपूत पर गंभीर आरोप लगा है देखते है की पुलिस प्रशासन इस मामले पर क्या कार्यवाही करती है l राधव माधव टेक्सटाइल मार्केट का CCTV में मारामारी का फुटेज सामने आया है 


पीड़ित बिल्डर प्रमोद गुप्ता का कहना है की गोडादरा पुलिस स्टेशन में शनिवार को FIR दर्ज किया गया, वही पुलिस स्टेशन में गुप्ता जमीन पर लेट गया और काफी बार रिक्वेस्ट करने के बावजूद भी अर्जी या FIR दर्ज नही किया गया, प्रमोद के पास CCTV फुटेज और काफी कॉल रिकोडिंग के बावजूद भी FIR दर्ज नही किया गया l