सूर्य पुत्री को आज सुरत में 1100 मीटर लम्बी चुंदरी चढ़ाया गई, देखिए तस्वीरें ?

सूर्य पुत्री को आज सुरत में 1100 मीटर लम्बी चुंदरी चढ़ाया गई, देखिए तस्वीरें ?
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2024-07-13 14:42:41

इस वर्ष ताप्ती जयंती 13 जुलाई, शनिवार को मनाई जा रही है। प्रतिवर्ष ताप्ती जन्मोत्सव आषाढ़ शुक्ल सप्तमी को मनाया जाता है। आज सुबह श्रीकुरुक्षेत्र श्मशान भूमि जीर्णोद्धार ट्रस्ट द्वारा ताप्ती मईया को 1100 मीटर की चुंदड़ी प्रसाद के रूप में चढ़ाया गया l यह देश की प्रमुख नदियों में से एक है। 


श्रीकुरुक्षेत्र श्मशान भूमि जीर्णोद्धार ट्रस्ट, सूरत की ओर से सूर्योदयघाट कुरूक्षेत्र धाम पर तापी प्रागट्योत्सव मनाया गया। सुबह तापी माता की महाआरती और पूजा की गई और तापी को 1100 मीटर की चुंदड़ी चढ़ाई गई। पूर्व सांसद दर्शना जरदोश, यूथ फॉर गुजरात के अध्यक्ष जिग्नेश पाटिल और उनकी पत्नी, नगरसेवक क्रुणाल शेलर, निगम अधिकारी और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


आज के दिन बहुत ही शुभ माना जाता है ताप्ती जन्मोत्सव जुलाई के माह में बहुत ही हर्ष और उल्लास से मनाया जाता है, जिसमे सुरत वाशियो प्रतिवर्ष सूर्य पुत्री ताप्ती माता को लाल कलर की 108 मीटर चुनरी प्रसाद के रूप में चढ़ाई जाती है, इस दिन सभी घाट पर पूजा अर्चना करते हैं, हवन का भी प्रबंधन करते है और बहुत से स्थान पर तापी जन्मोत्सव के दिन मेला लगता है l 


आज के दिन सुरत वाशी ताप्ती नदी में पिछले वर्ष सुरत में स्थित नावडी ओवर पर माता ताप्ती जन्मोत्सव पर चुनरी चढ़ाई गई थीं, इस वर्ष जुलाई के महीने में ताप्ती जन्मोत्सव मनाया जा रहा है आज के दिन सुरत में स्थित कुरुक्षेत्र (शमशान घाट ) पर पूजा अर्चना और 1100 मीटर लम्बी चुनरी चढ़ाई जाएगी l