कोरोना पॉजिटिव हुए अक्षय कुमार, पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद खुद को किया आइसोलेट

कोरोना पॉजिटिव हुए अक्षय कुमार, पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद खुद को किया आइसोलेट
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2024-07-12 15:28:12

अक्षय कुमार को लेकर हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. अक्षय कुमार कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना होने की वजह से वो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. आज ही अक्षय की फिल्म सरफिरा थिएटर्स में रिलीज हुई है. आज ही अक्षय कुमार फिल्म सरफीरा का प्रमोशन करने रहे थे उसी समय बीमार हो गए और तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टर के चेकअप के बाद पता चला कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए l आइए जानते हैं कि इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक क्या कहा गया l 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक- अक्षय कुमार पिछले दो दिन से ठीक महसूस नहीं कर रहे थे. वो लगातार सरफिरा के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे थे. तबीयत ठीक ना होने पर उन्होंने टेस्ट कराया और कोरोना पॉजिटिव पाए गए. कोविड होने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. वो डॉक्टर्स द्वारा बताई गई सारी बातों का ध्यान रख रहे हैं और सावधानी बरत रहे हैं.

अक्षय कुमार कोविड-19 पॉजिटिव

प्रोडक्शन हाउस के एक करीबी सूत्रों ने बताया है कि "अक्षय कुमार अपनी हालिया रिलीज फिल्म सरफिरा का प्रमोशन कर रहे थे, तभी उनकी तबीयत खराब हो गई। वहीं उनकी प्रमोशन टीम के कुछ मेंबर्स कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद उन्होंने भी टेस्ट करवाया। तब शुक्रवार सुबह एक्टर का टेस्ट भी पॉजिटिव आया।