Weather: अगले चार दिनों तक इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए अपने शहर का हाल

Weather: अगले चार दिनों तक इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए अपने शहर का हाल
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-07-12 09:02:00

दिल्ली-NCR से लेकर पूरे देशभर में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से मौसम काफी सुहावना हो गया है। गुरुवार को भी यूपी- बिहार से लेकर पहाड़ी इलाकों में बारिश हुई। जिसकी वजह से तापमान में कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत आसपास के इलाकों में आज भी बारिश हो सकती है। वहीं यूपी में भी फिर से मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश में भी आज कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है।

यूपी में मॉनसून ने फिर पकड़ी रफ्तार

पहाड़ों की तरह यूपी में भी मॉनसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। राज्य में कई इलाके ऐसे हैं जहां पर भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं 12 और 13 जुलाई के लिए गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या समेत 23 जिलों में मूसलाधार बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इन राज्यों में आज बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।आईएमडी के सीनियर साइंटिस्ट डॉ नरेश कुमार ने बताया कि 12-15 जुलाई के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा सिक्किम, बिहार और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है।