सूरत में फेमस हुआ नाइट आउटिंग कल्चर, पुलिस ने दी ये चेतावनी, जानिए
Anjali Singh
JHBNEWS टीम,सूरत
2024-07-11 15:00:00
वेसू, पिपलोद जैसे पॉश इलाकों में एक नया ट्रेंड चल रहा है। चाय कैफे, पान गल्ला में धूम्रपान क्षेत्र बनाए होते हैं। जहां युवा देर रात को 2-3 बजे तक बैठे रहते हैं। ऐसे लोगों को सूरत पुलिस, एसओजी और डीसीबी ने चेतावनी दी है.
देर रात चाय-पानी, कोल्ड ड्रिंक की दुकानों पर एसओजी और डीसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए अडाजण, अलथाण, पाल, पिपलोद में सर्च ऑपरेशन चलाया, देर रात आउटिंग रोकने के निर्देश दिए गए हैं। देर रात तक ऐसी दुकानें खुली रहने के कारण शहर में शराब की खपत बढ़ जाती है. युवाओं को गलत जगह पर जाने से रोकने के लिए पुलिस ने 38 जगहों पर निर्देश दिए हैं. इस कार्रवाई में एसओजी का 80 से ज्यादा स्टाफ शामिल हुआ है.