शिव पूजा से अनंत-राधिका का पहला लुक आया सामने, फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल

शिव पूजा से अनंत-राधिका का पहला लुक आया सामने, फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-07-11 07:57:59

मुकेश अंबानी-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लेने वाले हैं। उससे पहले, अंबानी परिवार ने कपल के लिए शिव पूजा आयोजित की। 10 जुलाई, 2024 को अंबानी परिवार ने शिव शक्ति पूजा का आयोजन किया था, जिसके बाद मेहंदी समारोह शुरू हुआ। इन बीच अब, शिव पूजा से अनंत और राधिका की पहली झलक सामने आ चुकी है। अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट शिव पूजा में शाही अंदाज में दिखाई दे रहे हैं।


अनंत-राधिका की शिव शक्ति पूजा

राधिका मर्चेंट इस साल की सबसे कूल दुल्हनों में से एक हैं और वे अपने शाही और सिंपल लुक्स के कारण सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वहीं शिव शक्ति पूजा के लिए राधिका मर्चेंट ने ब्लू कलर का भारी कढ़ाई किया गया लहंगा और उसी रंग की चोली में नजर आईं।


उन्होंने अपनी चोली को ब्लू कलर के नक्सी प्रिंट वाले बेज कलर के दुपट्टे के साथ पहना हुआ है। सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के शिव शक्ति पूजा की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं