Weather: इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, तांडव मचाएगा मानसून

Weather: इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, तांडव मचाएगा मानसून
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-07-11 07:41:13

इस वक्‍त मौसम विभाग पूरे देश में मानसून आने का ऐलान कर चुका है, लेकिन अभी भी पूर्वी और उत्‍तरी पूर्वी भारत में ही भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है. दक्षिण भारत को मानसून की बारिश पहले ही लोगों को सराबोर कर चुकी है. अब मौसम विभाग की तरफ से उत्‍तर भारत में भारी बारिश की तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि 12 जुलाई के बाद दिल्‍ली-एनसीआर सहित पंजाब, हरियाणा, राजस्‍थान और पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में बारिश तांडव मचा सकती है.

उत्तर पश्चिम भारत से लेकर पूरब, पूर्वोत्तर, पश्चिम और दक्षिण भारत के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई है। गोवा में सुरंग में पानी भरने से कोंकण रेलवे मार्ग ठप हो गया है। इसके चलते कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं और कई के मार्ग बदले हैं। उधर, उत्तराखंड के चमोली जिले में पातालगंगा लंगसी सुरंग के मुहाने के पास भयावह भूस्खलन से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिन के लिए 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें बिहार समेत चार राज्यों के लिए रेड और तीन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया।

गुजरात से असम तक झमाझम बारिश

आईएमडी के मुताबिक, बुधवार सुबह 8:30 बजे तक बीते 24 घंटे के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, कच्छ और सौराष्ट्र, गोवा, कोंकण और मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, असम, और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है। राजस्थान के डूंगरपुर, बांसवाड़ा और राजसमंद जिलों में भारी बारिश और राज्य के अन्य हिस्सों में मध्यम वर्षा रिकॉर्ड की गई। बांसवाड़ा के बागीडोरा में सबसे अधिक 80 एमएम वर्षा हुई।