दिल दहलाने वाली घटना :- जन्मदिन पर दोस्तों ने हाथ में दिया जहरीला सांप, डंसने से बर्थडे ब्वॉय की मौत
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में जन्मदिन के शुभ अवसर पर युवक संतोष जगदाले की हुई मौत, मौत का कारण बताया जा रहा है की संतोष के दोस्त ने एक साप को बंदी बनाकर लाया था संतोष के घर पर संतोष साप से अधिक लगाव रखता था l संतोष अपने बर्थडे के बाद संतोष साप को लेकर फोटो खिंचवाना चाहता था, संतोष अपने हाथ में लेते लहरिला साप युवक को डस लिया l युवक के परिवार और उनके दोस्तो ने पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान संतोष की मौत हो गई.
यह मामला चिखली थाना क्षेत्र का है चिखली के गजानन नगर का निवासी संतोष जगदाले उम्र 31 वर्ष में ही साप काटने से युवक की मौत हो गई, यह घटना बीते 5 जुलाई के दिन जन्मदिन का था l युवक के परिवार और रिश्तेदार सभी मिलकर रीति रिवाज के साथ हैपी बर्थडे सेलीब्रेट किया, फिर उसके बाद संतोष ने केक कटकर उसका जन्मदिन मनाया गया, संतोष के जन्मदिन पर गजानन नगर के दो मित्र आए हुए थे दोनो मित्र संतोष को बाहर ले जाकर हैपी बर्थडे सेलीब्रेट करने को कहा और संतोष को घूमने ले चले गए l
जन्मदिन के शुभ अवसर पर संतोष अपने मित्रो के साथ बहुत हु प्रसन्न था लेकिन वह खुशी मत्तम में परिवर्तन हो गया, जैसे की बता दे आपको संतोष को साप के अधिक लगाव रखता था जिससे उनके दोस्तो ने साप के फोटो खिंचवाने का वादा किया l युवक जब साप को हाथ में लेकर गले में डाला उसी समय साप ने युवक को डस लिया, युवक को तुरंत ही दवाखाना ले जाया गया लेकिन युवक की जान नही बची l संतोष के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा l
संतोष के पिता जी पास के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई जिसमे पुलिस ने संतोष के दोनो मित्र को गिरफ्तार कर लिया गया, बताया जा रहा है की युवक के दोनो मित्र एक आरिफ खान और धीरज पंडितकर दोनो पुलिस के हिरासत में है अभी भी छान बीन शूरू है