बिहार: मानवी मधु बनीं देश की पहली किन्नर दरोगा, कहा कि 'किन्नर होने पर गर्व....'
बिहार पुलिस सेवा आयोग ने 9 जुलाई 2024 को दारोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. कुल 1275 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जिसमें तीन ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं. बिहार के भागलपुर की रहने वाली मानवी मधु कश्यप देश की पहली ट्रांसजेंडर बनी हैं, जो भारत के इतिहास में पहली बार है जब कोई ट्रांसजेंडर दारोगा बना है. इन तीन ट्रांसजेंडर दारोगा में दो ट्रांस पुरुष और एक ट्रांसवुमन है. पहली ट्रांसजेंडर दारोगा मानवी मधु कश्यप ट्रांसवुमन हैं.
मानवी मधु कश्यप भागलपुर की रहने वाली हैं, जिन्होंने लंबे संघर्ष के बाद ये मुकाम हासिल किया है. लोगों की प्रताड़ना के कारण मानवी को साल 2014 में अपना घर छोड़कर निकलना पड़ा. सामाजिक स्तर पर तमाम परेशानियों को झेलते हुए और दारोगा बनने की चाह में मानवी 2022 में पटना पहुंची. यहां भी इनकी परेशानी कम नहीं रही, वो कहती हैं कि कोई अपनी कोचिंग में जगह देने के लिए तैयार नहीं था. आखिर में गुरु रहमान के पास पहुंची और उन्होंने इनका हौसला बढ़ाया l
सीएम नीतीश कुमार का किया धन्यवाद
गुरू रहमान ने मानवी के साथ दो अन्य ट्रांसजेंडर को भी दारोगा की परीक्षा पास करने में पूरी मदद की. मानवी मधु कश्यप अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ गुरू रहमान को भी देती हैं, जिनकी मदद की बदौलत आज वो अपने सपने को पूरा कर पाईं हैं. उनका कहना है कि ट्रांसजेंडर का जीवन आसान नहीं होता है, लेकिन इन सभी लोगों ने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया है. मानवी ने सीएम नीतीश कुमार का भी धन्यवाद दिया है.