लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: बस और कंटेनर के टकराने से 18 लोगो की मौत, 20 घायल

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: बस और कंटेनर के टकराने से 18 लोगो की मौत, 20 घायल
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-07-10 09:23:19

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बड़ा हादसा हो गया। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में डबल डेकर बस और दूध के कंटेनर में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बस सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में 14 महिलाएं, 3 पुरुष और एक बच्चा शामिल है। बताया जा रहा है कि यह बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।


टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और टैंकर दोनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो महिलाओं और एक बच्चे सहित 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं, लगभग 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस राहत कार्य में जुटी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।


पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सुबह करीब 05:15 बजे बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस के दूध के टैंकर से टक्कर होने से 18 लोगों की मौत हो गई।