फेमस इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली के पब पर हुई FIR, जाने क्या है पूरा मामल
क्रिकेटर विराट कोहली के बेंगलुरु स्थित One8 Commune पब पर एफआईआर दर्ज की गई है. बेंगलुरु पुलिस ने ये कार्रवाई क्लोजिंग टाइम रुल को फॉलो नहीं करने के लिए की गई है.
जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु में एमजी रोड स्थित one8 commune पब है. ये पब विराट कोहली के स्वामित्व वाला है. बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि one8 पब समेत अन्य पबों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि परिचालन समय के बाद भी देर रात तक पब संचालित किए जा रहे थे.
बताया जा रहा है कि One8 Commune पब के मैनेजर पर बंद होने के समय के नियमों का उल्लंघन करने के लिए एफआईआर दर्ज की गई है. बेंगलुरु के कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई FIR में आरोप है कि कस्तूरबा रोड पर स्थित वन8 कम्यून पब 6 जुलाई को बंद होने के समय के बाद 1:20 बजे खुला हुआ था और ग्राहकों को सर्विस दे रहा था.
दरअसल, रात में गश्त कर रही पुलिस टीम को शिकायत मिली थी कि वन8 कम्यून पब देर रात तक खुला हुआ है. जब पुलिस टीम रात 1:20 बजे पब पहुंची तो पाया गया कि पब उस वक्त भी ग्राहकों को सेवा दे रहा है. इसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई.