अनंत - राधिका की हल्दी सेरेमनी में पहुंचा पूरा बॉलीवुड, जमकर झूमा अंबानी परिवार, देखे फोटो

अनंत - राधिका की हल्दी सेरेमनी में पहुंचा पूरा बॉलीवुड, जमकर झूमा अंबानी परिवार, देखे फोटो
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-07-09 07:54:44

अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी राधिका मर्चेंट से हो रही है। दोनों 12 जुलाई को सात फेरे लेंगे। इससे पहले 8 जुलाई को एंटीलिया में हल्दी सेरेमनी का आयोजन किया गया है, जिसमें कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई थी।


इस हल्दी फंक्शन में जानवी कपूर, अनन्या पांडे से लेकर सारा अली खान और कई बॉलीवुड के सितारे को देखा गया था।

इतनी नही बॉलीवुड के खान यानी सलमान खान और अर्जुन कपूर को भी देखा गया था।


इसके सिवाय के बॉलीवुड के अतरंगी सुपरस्टार रणवीर सिंह को भी पान खाते हुए स्पॉट किया गया था।


मशहूर गायक उदित नारायण को हल्दी सेरेमनी के लिए एंटीलिया में देखा गया। इस मौके पर उनकी पत्नी दीपा नारायण भी मौजूद थी। उदित नारायण वाइन कलर की शेरवानी में नजर आए तो उनकी पत्नी गुलाबी रंग के शरारा सूट में दिखाई दीं।