सुरत की 70 लोगो से भरी बस सापुतारा में पलटी हो गई, 2 बच्चो की मौत ओर लगभग 64 लोग घायल होने की खबर सामने आई
Anjali Singh
JHBNEWS टीम,सूरत
2024-07-08 08:39:33
सूरत की लग्जरी बस के सापुतारा घाट में घाटी में पलट की घटना सामने आई है. जिसमें ओवरटेक करने के दौरान बस पलट गई. इससे खिड़की वाली सीट पर बैठे दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और 108 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची थी।
पता चला कि लग्जरी बस में करीब 70 यात्री सवार थे. सापूतारा पुलिस और 108 टीम ने घटना स्थल पर बचाव कार्य शुरू किया था।
घायलों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाने का प्रयास किया गया। जबकि 2 की मौत हो गई है और 45 से ज्यादा लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है.