Surat: पांडेसरा की अन्नपूर्ण डाइंग मिल में लगी भीषण आग, देखे फोटो
Anjali Singh
JHBNEWS टीम,सूरत
2024-07-06 14:12:08
सुरत में पांडेसरा की अन्नपूर्ण डाइंग मिल में आग लगने की घटना सामने आई है। मिल में अचानक आग लगने की खबर मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची थी।
जबकि अभी तक कोई जनहानि की खबर नही मिली है।
खबर के मुताबिक, अभी तक आग किस वजह से लगी थी, उसका कारण नहीं पता चला है।
आग को काबू में करने के लिए 18 जितनी फायर की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंच गई थी।