गुजरात: नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सी आर पाटील का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?

गुजरात: नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सी आर पाटील का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-07-05 12:31:17

लोकसभा चुनाव के बाद गुजरात के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. इसके बाद से इस पद पर कौन चुना जाएगा ये बड़ा सवाल बन गया है. तब बोटाद में बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें सीआर पाटिल का एक अहम बयान सामने आया है. सीआर पाटिल ने अपने संबोधन में उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी से मुक्त करने का अनुरोध किया.

सीआर पाटिल ने हाईकमान से पार्टी की एक व्यक्ति-एक पद की नीति के तहत प्रदेश अध्यक्ष का पद किसी अन्य व्यक्ति को सौंपने का अनुरोध किया. साथ ही सीआर पाटिल को प्रधानमंत्री ने तीसरे कार्यकाल में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री की जिम्मेदारी दी है. लोकसभा प्रचार के दौरान सीआर पाटिल ने कार्यकर्ताओं से कहा था कि चुनाव के बाद वह प्रदेश अध्यक्ष नहीं रहेंगे.