सुरत की नर्मद यूनिवर्सिटी में 141 विद्यार्थियों में से 140 फेल, मात्र 1 छात्र हुआ पास, जाने पूरा मामला

सुरत की नर्मद यूनिवर्सिटी में 141 विद्यार्थियों में से 140 फेल, मात्र 1 छात्र हुआ पास, जाने पूरा मामला
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-07-04 14:12:03

सुरत की वीर नर्मदा दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी आए दिन किन्ही कारणों सर विवादो में रहती है। अब फिर एक नया विवाद छिड़ गया है। 

इस बार यूनिवर्सिटी मास्टर ऑफ आर्ट्स इकोनॉमिक्स (एम.ए. इकोनॉमिक्स) एक्सटर्नल परीक्षा के निराशाजनक नतीजों के कारण विवादों में आ गई है। एम.ए. इकोनॉमिक्स की एक्सटर्नल परीक्षा देने वाले 141 छात्रों का रिजल्ट आया तो सभी हैरान रह गए, क्योंकि 141 छात्रों में से सिर्फ एक ही पास हुआ।

इस परीक्षा के लिए 192 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें से 51 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे तथा 141 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जब परीक्षा परिणाम घोषित हुआ तो सभी यह देखकर आश्चर्यचकित रह गए कि केवल एक छात्र उत्तीर्ण हुआ है। कई छात्रों ने यूनिवर्सिटी से उचित जांच की मांग की है।

छात्रों का दावा, सिलेबस से बाहर पूछे गए सवाल

 इतनी कम संख्या में छात्रों के पास होने का क्या कारण है? क्या पेपर वेरिफिकेशन में कोई गलती हुई थी या परीक्षा के पेपर कठिन थे? ये सभी सवाल यूनिवर्सिटी रिजल्ट को लेकर पूछे जा रहे हैं. वहीं, छात्र यह भी आरोप लगा रहे हैं कि पेपर में कई सवाल सिलेबस के बाहर से पूछे गए, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा.