Summer Special Trains: यूपी-बिहार के मुसाफिरों के लिए खुशखबरी, गर्मियों में चलेंगी 5 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन
गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं और इसके साथ ही ट्रेनों में भीड़ भी बढ़ रही है। मुसाफिरों की सहूलियत के लिए रेलवे लगातार समर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। अब रेलवे ने उत्तर प्रदेश और बिहार के मुसाफिरों की सुविधा के लिए 5 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की सेवाएं शुरू की है। इनमें से तीन जोड़ी ट्रेनें धनबाद होकर चलाई जाएगी. धनबाद के रास्ते गुजरने वाली इन ट्रेनों का परिचालन कोच्चुवेली-बरौनी, मंगलूरु सेंट्रल-बरौनी औरउदयपुर सिटी-कोलकाता के बीच होगा. और पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गर्मी के मौसम में मुसाफिरों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इस कड़ी में 5 जोड़ी और ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है।
रेलवे ने 5 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की सूची :
1) यशवंतपुर-गया समर स्पेशल ट्रेन-
(06217) यशवंतपुर से 4 मई से लेकर 25 जून तक चलेगी
(06218) गया से 6 मई से 27 जून के बीच चलेगी
2) हुब्बल्लि-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन-
(07315) हुब्बल्लि से 30 मई से 28 जून के बीच चलेगी
(07316) मुजफ्फरपुर से 3 मई से 31 जून के बीच चलेगी
3) कोच्चुवेली-बरौनी स्पेशल ट्रेन-
(06091) 4 मई से 2 जुलाई के बीच कोच्चुवेली से हर शनिवार को चलेगी
(06092) 4 मई से 2 जुलाई के बीच बरौनी से हर मंगलवार को चलेगी
4) मंगलुरू सेंट्रल और बरौनी के बीच ट्रेन-
(06093) 5 मई से 3 जुलाई के बीच मंगलुरू सेंट्रल से हर रविवार को चलेगी l
(06094) 5 मई से 3 जुलाई के बीच बरौनी से हर बुधवार को चलेगी
5) उदयपुर सिटी और कोलकाता के बीच स्पेशल ट्रेन-
(09619) 5 मई से 2 जुलाई के बीच उदयपुर सिटी से हर सोमवार को चलेगी
(09620) 5 मई से 2 जुलाई के बीच कोलकाता से हर मंगलवार को चलेगी