10 वी पास करके सरकारी नोकरी करना चाहते हो? तो ये समाचार अभी पढ़े

10 वी पास करके सरकारी नोकरी करना चाहते हो? तो ये समाचार अभी पढ़े
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-07-02 15:20:12

भारतीय डाक विभाग (India Post) में जीडीएस की बंपर भर्ती के लिए जल्द ही आवेदन शुरू होने वाले हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन भर्तियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वे जुलाई से इनमें फॉर्म भर पाएंगे। हाल ही में इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती का शॉर्ट नोटिस जारी किया किया गया है, जिसमें भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तारीखें बताई गई हैं। इस भर्ती के लिए 15 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिसके बाद योग्य उम्मीदवार indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे।

इंडिया पोस्ट की इस भर्ती के जरिए 35 हजार ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती की जाएगी। जिसके लिए 25 जून को विज्ञापन जारी हो चुका है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही दसवीं में एक विषय मातृभाषा में होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदकों को कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान और साइकिंल चलाना आना चाहिए।

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित अभ्यर्थियों को छूट भी दी जाएगी। इसमें उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के मेरिट बेस और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। सेलेक्टेड कैंडिडेट की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी।