बेटे अनंत अंबानी की शादी में इतने लाख की साड़ी पहनेंगी नीता अंबानी, 40 तोला सोना चांदी से बनके होगी तैयार, जानिए
इन दिनों देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की प्री-वेडिंग सेरेमनी की चर्चा चारो ओर हो रही है. वहीं अब कपल की शादी की तारीख नजदीक आ गई है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस दौरान तीन दिनों तक होने वाले आयोजन में देश विदेश की हस्तियां शामिल होंगी. इस बीच रिलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन नीता अंबानी अपने बेटे अनंत की शादी का न्योता लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची. जहां उन्होंने विश्वनाथ के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. साथ ही नीता अंबानी उन कारीगरों से मिली जो पिछले चार महीने से उनकी साड़ी तैयार कर रहे हैं.
हाल ही में वाराणसी में शॉपिंग करते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक वह शादी में सोने और चांदी के धागे वाली लाख की बूटी वाली साड़ी पहनने वाली हैं और उन्होंने यह साड़ी वाराणसी से खरीदी है जिसकी कीमत 10 लाख रुपये है. ऐसा बताया जा रहा है. हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपनी शादी के रिसेप्शन में लाल रंग की 'लाख-बूटी' डिजाइन की साड़ी पहनी थी।
नीता अंबानी द्वारा खरीदी गई 'लाख-बूटी' साड़ी को बनाने में 2.5 महीने का समय लगा था, जो बेंगलुरु सिल्क पर बनी थी। इसका रंग लाल है जो नीता अंबानी को बहुत पसंद था। करीब 40 तोला वजनी इस साड़ी में 400 ग्राम सोने और चांदी के तार का इस्तेमाल किया गया है। इस साड़ी में 58 प्रतिशत चांदी और 1.5 प्रतिशत सोना जड़ा हुआ है। यह भी कहा जा रहा है कि परिवार और रिश्तेदारों के लिए 100 साड़ियां भी ऑर्डर की गई थीं.