जौनपुर का कुख्यात अपराधी 'चवन्‍नी' बदलापुर एनकाउंटर में ढेर, AK-47 बरामद

 जौनपुर का कुख्यात अपराधी 'चवन्‍नी' बदलापुर एनकाउंटर में ढेर, AK-47 बरामद
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2024-07-02 11:18:13

उत्तर प्रदेश, जौनपुर के बदलापुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। STF ने एनकाउंटर में एक लाख रुपए के इनामी बदमाश चवन्नी को ढेर कर दिया. STF और SOG के संयुक्त ऑपरेशन में नामी बदमाश सुमित कुमार उर्फ मोनू चवन्नी मारा गया है.

बदलापुर में STF और पुलिस जब उसे पकड़ने गई तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली चवन्नी को लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के लोग उसे बदलापुर सीएससी लेकर के गए जहां डॉक्टर ने मृत बता दिया। मौके से एक एसयूवी गाड़ी, AK-47, एक पिस्टल बरामद किया गया।यूपी STF से एनकाउंटर में मारा गया एक लाख का इनामी 'चवन्‍नी', AK-47 मिली; दर्ज थे 23 ज्‍यादा केस

पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने कहा कि चवन्नी पर एक लाख का इनाम था। मुठभेड़ जौनपुर के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के दुगोली मोड़ के पास मंगलवार की अहले सुबह में हुई। मुठभेड़ के दौरान करीब 20 मिनट तक दोनों तरफ से गोलियां चलती रहीं। पुलिस ने आरोपी के पास से एक AK-47 राइफल, एक 9 एमएम पिस्टल और एक बोलेरो गाड़ी बरामद की है।Jaunpur Encounter

बताया जा रहा है कि चवन्नी पर यूपी और बिहार में 23 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार यूपी के मऊ जिला निवासी सुमित सिंह उर्फ मोनू उर्फ चवन्नी कई साल से अपराध की दुनिया में अपना नाम बनाए हुए था। वह यूपी और बिहार के विभिन्न जनपदों में कांट्रैक्ट किलर के रूप में काम करता था। हत्या, लूट जैसे दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज होने के बाद उसे पर एक लाख का इनाम भी घोषित था।