बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया, 240 km की रफ्तार वाला चक्रवात, ऊंची लहरें, सभी उड़ने हुई रद्द!
बारबाडोस में टी20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया का इंतजार पूरा देश कर रहा है। हालांकि, बारबाडोस के मौसम ने इस इंतजार को अब और लंबा कर दिया है। दरअसल, बारबाडोस में तूफान के कारण भारतीय टीम और भारत से आए मीडियाकर्मी बारबाडोस में फंस गए हैं। ऐसे में उनके वापस भारत आने में काफी समय लग रहा है। इस बीच बारबाडोस के मौसम के हालात को लेकर परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है।
बारबाडोस में T20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच चुकी भारतीय क्रिकेट टीम वहां फंसी हुई है. इसकी वजह है, चक्रवाती तूफान बेरिल. कैटेगरी 4 का ये तूफान भयावह रूप ले चुका है. तूफान के दस्तक देने के बाद से प्रचंड हवाओं के साथ तेज बारिश हो रही है. इसके मद्देनजर सभी एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं. कर्फ्यू जैसी स्थिति बनी हुई है.
इस पर बीसीसीआई सेक्रेट्री जय शाह ने बारबाडोस में मीडिया से बात करते हुए दिए अपने बयान में कहा कि वह खिलाड़ियों और वहां पर मौजूद मीडियाकर्मियों को सुरक्षित निकालने का प्लान बना रहे हैं। हम सोमवार को चार्टर्ड प्लेन के जरिए भारतीय खिलाड़ी और बाकी सभी लोगों को यहां से लेकर जाने की योजना बना रहे थे लेकिन उससे पहले ही एयरपोर्ट बंद कर दिए गए।