बड़ी खुशखबरी! LPG सिलेंडर की कीमत में भारी कटौती, जानिए नई कीमत

बड़ी खुशखबरी! LPG सिलेंडर की कीमत में भारी कटौती, जानिए नई कीमत
Anjali Singh JHBNEWS टीम,सूरत 2024-07-01 12:16:39

देश में फिर LPG गैस सिलेंडर में भारी कटौती की गई है. हालांकि, इस बार भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों को यथावत रखा है, जबकि कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है, जो 1 जुलाई 2024 को सुबह छह बजे से लागू हो गई हैं. बीते कुछ समय में जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बार चेंज देखने को मिला है. 

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां HPCL, IOCL और BPCL ने आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 30 रुपये की कटौती की है। इसकी जानकारी इन कंपनियों द्वारा आज 6 बजे दी गई है।


आज से जुलाई का महीना शुरू हो गया है। महीने के पहले दिन ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम अपडेट (LPG Cylinder Price Update) कर दिये हैं।

तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder Price Cut) के दाम में 30 रुपये की कटौती की गई है। यह लगातार तीसरा महीने है जब कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में नरमी आई है।


आप लोगों को बता दें कि इंडियन ऑयल से मिली जानकारी के मुताबिक अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का रेट 1646 रुपए है। वही मुंबई में आज 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत आज 1598 रुपए है। और कोलकाता में आज 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1756 रुपए है।

वहीं चेन्नई में आज 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1809.50 रुपए है।